Marwari Yuva Manch
Muzaffarpur Shakha
Muzaffarpur Shakha
Marwari Yuva Manch – Muzaffarpur Shakha is a non-profit voluntary youth organization under All India Marwari Yuva Manch working actively in Muzaffarpur and nearby cities.
Secretariat
Our Initiatives

कम्बल वितरण
आनंद सब के लिए
मारवाड़ी युवा मंच मुज़्ज़फ्फरपुर शाखा द्वारा भीषण ठंड को देखते हुए नई बाजार में कुछ महिलाओं को कम्बल वितरण किया गया,जिसमे शाखा पूर्व अध्यक्ष श्री दीपक जी पोद्दार,पूर्व वार्ड पार्षद श्रीमती मंजू केडिया जी,शाखा उपाध्यक्ष युवा आकाश कन्दोई,शाखा संयुक्त मंत्री युवा अनिल गोयनका आदि मौजूद थे।
शाखा संयुक्त सचिव
युवा वरुण अग्रवाल


रक्तदान शिविर
अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के 37वें स्थापना दिवस सप्ताह के तहत मारवाड़ी युवा मंच मुजफ्फरपुर शाखा द्वारा 24 जनवरी 2021 रविवार को सरैयागंज स्थित नवयुवक समिति ट्रस्ट के तत्वाधान में एस.के.एम.सी.एच. के साथ एक वृहत रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमें कुल 77 यूनिट रक्तसंग्रह किया गया।साथ ही सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस रक्तदान शिविर में महिलाओं ने खूब बढ़ चढ़कर भाग लिया ।



किट वितरण
मायुम मुज़फ़्फ़रपुर शाखा द्वारा मंच स्थापना दिवस 20 जनवरी के उपलक्ष्य में कन्या भ्रूण संरक्षण कार्यक्रम स्थानीय केजड़ीवाल मातृसदन में शाखा सदस्यों के साथ नवजात बेटियों को एक जरुरी किट वितरण के साथ किया गया ।